जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले के ग्राम भैसो की आश्रित गांव डूमरपाली में जमीन पर सो रही दो सगी बहनों की जहरीले सांप करैत के काटने से मौत हुई है। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया। ये मामला जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार अनन्य जांगडे 16 वर्ष और दीप्ति जांगडे 19 वर्ष दोनों मंगलवार की रात खाना खाने के बाद जमीन पर सोई हुई थी तभी करैत सांप ने बारी बारी से दोनों को डस लिया।
रात 11 बजे दोनों को उल्टी होने लगी, तभी परिजनों ने दोनों को उपचार के लिए पामगढ़ सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने छोटी बहन अनन्य जांगडे को मृत घोषित कर दिया।
वहीं बड़ी बहन दीप्ति जांगडे को उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पामगढ़ पुलिस को मिलने पर अस्पताल पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।