कबीरधाम। छत्तीसगढ़ में इन दिनों भारी बारिश के बीच नदी नाले उफान पर हैं। चेतावनी के बाद भी कई स्थान ऐसे जहां पर जान जोखिम में डालकर लोग नदी नाले पार कर रहें हैं। तो वही दूसरी ओर कई स्थान ऐसे हैं, जहां कोई चेताने वाला नही हैं।
बरसात के कहर का ताजा मामला कबीरधाम के स. लोहारा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम दारगांव का हैं जहां भारी बारिश बरसात के कारण नाला उफान पर है और जान जोख़िम में डालकर ग्रामीण नाला पार करने के लिए मजबूर है।
वायरल हो रहा वीडियो –
दरअसल, यह पुल दारगांव से वीरेन्द्र नगर को जोड़ता हैं, जिसे गांव के किसान और विद्यार्थी आवागमन के लिए उपयोग करते हैं। वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि जबसे पानी पुल के ऊपर से जाने लगा है, तब से विद्यार्थी पढ़ने वीरेंद्रनगर नही जा पा रहे है व किसान खेत भी नही जा पा रहे है, जो भी यदि जाने का प्रयास करता हैं, वह जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहा है।
सुध लेने वाला कोई नही –
यहां यह भी बताना लाजमी होगा कि प्रत्येक वर्ष बारिश के मौसम में यह पुलिया उफान पर ही रहता हैं। ग्रामीणों द्वारा बार बार इस पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने व सड़क को पक्की करने की मांग की जाती है। लेकिन अभी तक प्रशासन इस ओर ध्यान आकर्षित नही कर रहा हैं, जिस वजह से कभी भी कोई बड़ी घटना होने की आशंका बनी हुई है।