गेवरा कॉलोनी में पेयजल समस्या को लेकर कर्मचारी परिवार परेशान, एचएमएस यूनियन ने गेवरा मुख्यालय का किया घेराव
सुशील तिवारी
बता दें कि एशिया का सबसे बड़े खदान गेवरा परियोजना में जहां उत्पादन के मामले में सबसे आगे है किंतु यहां मूलभूत सुविधाओं को लेकर कर्मचारी परिवार हमेशा परेशान रहता है आए दिन यहां पेयजल की समस्या को लेकर महिलाओ को जूझना पड़ता है ।
पिछले कई महीनो से पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से नहीं हो रही है यहां तीन-चार दिन में एक बार ही पानी आता है जिसको लेकर महिलाओं समिति कर्मचारियों ने आज गेवरा मुख्यालय का ट्रेड यूनियन कोयला मजदूर सभा एचएमएस के केंद्रीय अध्यक्ष रेशम लाल यादव के मार्गदर्शन में गेवरा एरिया कार्यालय का घेराव कर दिया। और लोगों ने कहा जब तक मांगी पुरानी होगी यह प्रदर्शन जारी रहेगा
दीपका एरिया के महामंत्री तरुण राहा ने गेवरा प्रबंधन को आड़े हाथों लिया और आगे क्या कुछ कहा देखे वीडियो
Back to top button
error: Content is protected !!