रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई प्रमुख कांग्रेस नेता आज दिल्ली का दौरा करेंगे। इस दौरे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू शामिल होंगे। दीपक बैज दोपहर की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जबकि भूपेश बघेल रात की फ्लाइट से यात्रा करेंगे।
कांग्रेस के इन वरिष्ठ नेताओं के दिल्ली दौरे पर अब राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरे के दौरान एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ के नेताओं की मुलाकात होगी। बैठक के एजेंडे में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, बैठक के बाद मोइली कमेटी की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। वीरप्पा मोइली, जो कि फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के अध्यक्ष हैं, प्रदेश के नेताओं के साथ एक-एक कर चर्चा करेंगे। यह रिपोर्ट विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के कारणों का विश्लेषण करती है।
कांग्रेस ने चुनाव परिणामों के बाद हार के कारणों का अध्ययन करने के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया था। मोइली कमेटी ने विभिन्न लोकसभाओं का दौरा कर हार के कारणों की गहराई से पड़ताल की थी। अब, फाइनल रिपोर्ट तैयार हो गई है और इसे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत किया जाएगा।
इस दौरे और बैठक से जुड़े कई सवालों के जवाब आने वाले दिनों में मिल सकते हैं, जब नेताओं की बैठक पूरी होगी और रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाएगा।