छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : निलंबित IAS समीर, रानू साहू समेत तीन अफसरों के घर पर छापा…
रायपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने आज छत्तीसगढ़, कर्नाटक, राजस्थान और रायगढ़ में आईएएस अधिकारियों समीर विश्नोई और रानू साहू और आईएएस अधिकारी सौम्या चौरसिया के 19 ठिकानों पर छापे मारे। ये तीनों अधिकारी वर्तमान में कोयला वसूली मामले में रायपुर केंद्रीय जेल में बंद हैं। ए. सी. बी. ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ए. सी. बी. के सूत्रों ने कहा कि उनकी टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छत्तीसगढ़ के भिलाई, रायगढ़, कर्नाटक, झारखंड और राजस्थान में छापेमारी की है। कहा जाता है कि जब पूरा तंत्र स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा था, तब ए. सी. बी. इन तीनों अधिकारियों के छापे का खाका तैयार कर रहा था। ए. सी. बी. ने तीनों अधिकारियों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी करने के लिए 19 विशेष टीमों का गठन किया था। हालांकि, ए. सी. बी. के पास इतनी बड़ी टीम नहीं है।
इसलिए यह समझा जाता है कि राज्य पुलिस से भी बल लिया जाएगा। लेकिन ऑपरेशन इतना गुप्त था कि किसी को इसके बारे में सूचित नहीं किया गया था। 14 अगस्त को ए. सी. बी. की 19 टीमें कर्नाटक, राजस्थान और झारखंड के लिए रवाना हुई थीं। रायगढ़ और भिलाई के लिए, ए. सी. बी. के अधिकारी कल देर रात रायपुर हवाई अड्डे पर एक सुनसान जगह पर एकत्र हुए और वहां से भी लक्ष्य के लिए रवाना हो गए।
समीर का परिवार –
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने आज सुबह पांच बजे राजस्थान के अनूपगढ़ में छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई के घर पर छापा मारा। समीर की बहन का परिवार वहीं रहता है। जब ए. सी. बी. की टीम वहां पहुंची तो भारी बारिश हो रही थी। पूरा परिवार सो रहा था। जब उनके परिवार की एक महिला घंटी बजाते हुए बाहर आई, तो छत्तीसगढ़ की टीम ने अपना परिचय दिया।
उनके साथ राजस्थान पुलिस के जवान भी थे। ए. सी. बी. के अधिकारियों को कुछ दिन पहले राजस्थान पुलिस ने कतार में खड़ा किया था। समीर गोदारा की पत्नी प्रीति गोदारा जयपुर की पूर्व महापौर हैं। ईडी ने समीर विश्नोई के घर पर छापा मारा था, जिसमें 4 किलो सोना, 20 कैरेट हीरा और 47 लाख रुपये नकद बरामद किए गए थे। बाद में समीर की सास ने कहा था कि सोना उसका है। हालांकि, इस मामले में ए. सी. बी. की टीम ने आज छापा मारा है।