
दीपका में महाकाल से पधारे नितिन बागवान के भक्ति संगीत पर देर रात झूमे श्रद्धालु
कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल भी भक्ति रस में डूब कर जमकर थिरके
सुशील तिवारी
गेवरा के आजाद चौक स्थित दीपेश्वरी माता मंदिर प्रांगण में में आयोजित भक्ति संगीत कार्यक्रम में उज्जैन महाकाल से पधारे भक्ति संगीत गायक नितिन बागवान ने अपनी सुरमयी आवाज़ से श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया।
उनके एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों पर लोगों ने जमकर थिरकते हुए कार्यक्रम का आनंद लिया। इस कार्यक्रम में कटघोरा के विधायक प्रेमचंद पटेल भी पहुंचे और भक्ति रस में डूबे श्रद्धालुओं के साथ नृत्य कर भक्तिमय वातावरण में रम गए।
इस भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए मातृ सेवक वृंद मंदिर समिति ने पहले से ही कड़े इंतजाम किए थे ।
यहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन और निजी सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती थी। नितिन भगवान ने अपनी सुरमई अंदाज में भक्ति गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिया उन्होंने देशभक्ति गीत से भी लोगों का समा बांध दिया । देर रात तक चले इस भक्ति संगीत कार्यक्रम ने समूचे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया।
उपस्थित सभी लोगों ने नितिन बागवान के इस कार्यक्रम की तारीफ की और मंदिर समिति की इस सफल आयोजन के लिए बधाई भी दिया ।