साहू समाज महतारी महिला समिति द्वारा सावन उत्सव का किया भव्य आयोजन, रुक्मणी साहू बनी सावन क्वीन
रिपोर्टर सुशील तिवारी
साहू समाज “महतारी महिला समिति” द्वारा आयोजित सावन उत्सव गेवरा दीपका के कर्मा मंदिर में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस उत्सव में साहू समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सावन क्वीन के रूप में श्रीमती रुक्मणी साहू जी को चुना गया। उन्हें ताज पहनाया गया और महिलाओं ने उन्हें बधाई देते हुए लाल ओढ़नी ओढ़ाकर सावन विजेता का श्रृंगार पूरा किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में साहू संघ के जिला अध्यक्ष गिरिजा साहू , कोषाध्यक्ष घनश्याम साहू,महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती देवकी साहू जी, गेवरा दीपका के केंद्र अध्यक्ष मुकेश साहू , केंद्र साहू संघ के सचिव लक्ष्मी नारायण साहू , केंद्र के कोषाध्यक्ष रथ राम साहू , और कटघोरा तहसील के अध्यक्ष अमित साहू उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का समिति की महिलाओं द्वारा सम्मान किया गया और उनके मार्गदर्शन में सावन उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती वंदना साहू (प्रदेश प्रचार सचिव) ने किया।
Back to top button
error: Content is protected !!