
प्रगति नगर में शिव भक्त मनोज दुबे के आंगन के पेड़ में मिला दुर्लभ सात पत्तियों वाला बेलपत्र
पार्थिव शिवलिंग में चढ़ाकर किया अभिषेक
सुशील तिवारी
प्रगति नगर निवासी शिव भक्त मनोज दुबे के घर के आंगन में लगे पेड़ में सावन के अंतिम सोमवार को एक दुर्लभ सात पत्तियों वाला बेलपत्र मिला।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन में भगवान शिव की पूजा के लिए बेलपत्र का विशेष महत्व होता है, और सात पत्तियों वाला बेलपत्र अत्यंत शुभ और दुर्लभ माना जाता है।
इस घटना ने मनोज दुबे और उनके परिवार की आस्था को और भी गहरा कर दिया है। श्री दुबे ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को घर में पार्थिव शिवलिंग की रुद्राभिषेक कर पूजा करते हैं इस बार दुर्लभ बेल पत्र मिलने से आस्था दुगनी हो गई और इस बेल पत्र को सपरिवार भगवान भोलेनाथ को चढ़ाकर अभिषेक किया ।

स्थानीय भक्तजन इस बेलपत्र को भगवान शिव का आशीर्वाद मान रहे है । परिवार वालों ने घर के मंदिर में स्थापित कर उसकी पूजा अर्चनाकर रहे हैं। सावन का यह अंतिम सोमवार दुबे परिवार के लिए विशेष और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध हो गया है।
जानकारों ने बताया कि सात पत्ते वाले बिल्व पत्रक पाने वाला परम भाग्यशाली और शिव को अर्पण करने से अनंत गुना फल मिलता है।