श्री राधे कृष्ण मंदिर गेवरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की भव्य तैयारी
आज से भजन संध्या का दो दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ
गेवरा दीपका
श्री राधे कृष्ण मंदिर गेवरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ 25 अगस्त को सायं 7 बजे से होगा। इस अवसर पर बाहर से आए सुप्रसिद्ध भजन मंडली कलाकार श्री शुभम और आयुषी शुक्ला द्वारा श्रीकृष्ण की जीवनगाथा पर कृष्ण भजन संगीतमय प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी।
26 अगस्त को प्रसिद्ध भजन गायक सविता मिश्रा और मोनू ठाकुर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें संगीत और भजन संध्या के साथ डांडिया आकर्षक प्रस्तुत दी जाएँगी। कार्यक्रम की समाप्ति रात 12 बजे महाआरती के साथ होगी जहां बाल गोपाल जी का उत्सव मनाया जाएगा ।
श्री राधाकृष्ण मंदिर सेवा समिति के प्रमुख रेशम लाल यादव द्वारा होने वाले आयोजित कार्यक्रम में नगर के समस्त श्रद्धालुओं को सपरिवार शामिल होने आमंत्रित किया गया है। 2 दिन तक चलने वाले इस आयोजन में मंदिर प्रांगण स्टेडियम के सामने बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन पहुंचते हैं जहां बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ मनोरंजन के लिए मेला भी लगता है। मंदिर समिति ने जिसकी तैयारी पहले से पूर्ण कर ली है।