मोहम्मद फरमान बने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला उपाध्यक्ष, समर्थकों में हर्ष
गेवरा दीपका
दीपका निवासी वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता मोहम्मद फरमान को जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग (ग्रामीण) का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष आबिद अख्तर द्वारा की गई है। फरमान की इस नियुक्ति पर उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल है।
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग संगठन ने नए नियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे अपने पद और दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव तनवीर अहमद ने भी सभी मनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और संगठन को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया।