बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने जांजगीर जिला अस्पताल की सीएमएचओ डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया के तबादले के राज्य शासन के आदेश को निरस्त कर दिया है। कोर्ट ने यह फैसला डॉ. स्वाति की याचिका पर सुनवाई के बाद दिया है, जिसमें उन्होंने तर्क दिया था कि उनके जूनियर को उनके ऊपर पदस्थ करना संविधान के अनुच्छेद 14 और 16 का उल्लंघन है। कोर्ट ने राज्य शासन के स्थानांतरण आदेश पर रोक लगा दी है।