कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 2 दिन पहले दिल को दहला देने वाली घटना घटी थी, जहां हसदेव नदी में नहाते समय महिला के पास खेल रहा 18 माह का बच्चा पानी के पास पहुंचा और डूब गया।
इसके बाद आज 2 दिन बाद उस मासूम का शव मिला है। बता दें कि माँ ने बच्चे को बचाने के लिए पानी में कूद गई थी लेकिन वो भी तेज बहाव में बह गई थी लेकिन जैसे तैसे गांव के लोगों ने उसकी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार बच्चे का शव घटना स्थल से 8 किलोमीटर दूर हसदेव नदी के जलकुंभी के बीच फंसा हुआ मिला है। बागो पुलिस की टीम ने शव को बरामद किया और इसकी सूचना परिजनों को दे दी है। घटना के बाद से परिवार में मातम छा गया है।