DAV पब्लिक स्कूल गेवरा में विद्यार्थी परिषद का गठन: सौम्या शुक्ला बनीं हेड गर्ल, अर्थव आर्या हेड बॉय
DAV पब्लिक स्कूल गेवरा में विद्यार्थी परिषद का गठन: सौम्या शुक्ला बनीं हेड गर्ल, अर्थव आर्या हेड बॉय
सुशील तिवारी
12 अगस्त गुरुवार को DAV पब्लिक स्कूल गेवरा में विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। इस समारोह में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति मनीषा अग्रवाल, शिक्षकगण और पालकगण की उपस्थिति रही। प्राचार्या द्वारा नवगठित परिषद के सदस्यों को सैसे व बैज पहनाकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर कक्षा 12वीं की सौम्या शुक्ला को हेड गर्ल और अर्थव आर्या को हेड बॉय नियुक्त किया गया। इसके अलावा, कंप्यूटर, यूटिलिटी, ईको, डिसिप्लिन, और कल्चरल जैसे विभिन्न समूहों के लिए भी छात्र-छात्राओं का चयन हुआ।
अपनी नियुक्ति पर सौम्या शुक्ला ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है। मैं अपने विद्यालय का नाम रोशन करने की पूरी कोशिश करूंगी।” वहीं, हेड बॉय अर्थव आर्या ने कहा, “यह जिम्मेदारी मुझे न केवल अपने आप को बल्कि पूरे स्कूल को एक प्रेरणा स्रोत बनाने की प्रेरणा देती है।”
विद्यालय चेयरमैन एसके मोहंती, प्रशांत कुमार आरओ, प्राचार्या श्रीमती मनीषा अग्रवाल और शिक्षकगण ने चयनित छात्रों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।