
नई दिल्ली। केंद्रीय आवासन और शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने अपने संसदीय क्षेत्र के रतनपुर महामाया मंदिर कॉरिडोर निर्माण के लिए राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) के अधिकारियों के साथ बैठक की । बैठक में के.पी. महादेवस्वामी, सीएमडी, आर.एन. शिना, सीजीएम ने विस्तृत योजना के बारे में जानकारी दी।
इससे पहले साहू ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात भी की थी।
एनबीसीसी ने महामाया मंदिर कॉरिडोर के लिए एक विकास योजना प्रस्तुत की। इसमें निम्नलिखित प्रस्ताव हैं:
● व्यापक अवसंरचना विकास: ज्योति कक्ष, भागवत मंच, प्रार्थना स्थल, कार्यालय, संग्रहालय इत्यादि।
● आगंतुकों के लिए बेहतर सुविधाएँ: होटल, दुकानें, और कई पार्किंग क्षेत्रों के साथ बढ़ी हुई पहुँच।