रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने घोषणा की है कि राज्य के अस्पताल परिसरों में स्थित धन्वंतरि जेनरिक मेडिकल स्टोर्स को हटाकर उनकी जगह प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। इस कदम का उद्देश्य लोगों को कम दाम में जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराना है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि धन्वंतरि मेडिकल स्टोर्स को पूरी तरह से बंद नहीं किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने यह भी बताया कि प्रदेश में महतारी वंदन योजना के लिए फिर से फॉर्म भरे जाएंगे। उन्होंने यह घोषणा दुर्ग दौरे के दौरान की, जहां उन्होंने भिलाई स्थित दैनिक भास्कर के दफ्तर का दौरा किया। इससे पहले, उन्होंने सुपेला अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां संचालित धन्वंतरि मेडिकल स्टोर को हटाने के निर्देश दिए।