breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : बाल-बाल बचे सांसद राठिया, कार पर गिरी बिजली
Chhattisgarh big news: MP Rathiya narrowly escapes, lightning strikes his car
रायगढ़। सांसद राधेश्याम राठिया की कार पर अचानक बिजली गिरने की घटना ने सभी को हैरान कर दिया। गेरवानी सरायपाली में ओपेरा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए सांसद राठिया इस हादसे में बाल-बाल बच गए।
घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई और एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है, जिसका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। बिजली गिरने के समय सांसद कार में ही मौजूद थे, लेकिन भगवान की कृपा से वे सुरक्षित हैं।
यह घटना रायगढ़ के लिए एक बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन सांसद राठिया की सुरक्षा ने सभी को राहत दिलाई है। पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।