रायपुर में राज्य सरकार ने प्राधिकरणों में नियुक्ति के बाद अब आयोग में भी नियुक्तियां शुरू कर दी हैं। पिछड़ा वर्ग आयोग में अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब राज्य सरकार ने राज्य महिला आयोग में सदस्यों की नियुक्ति की है।
राज्य महिला आयोग में निम्नलिखित 5 महिलाओं को सदस्य बनाया गया है –
– लक्ष्मी वर्मा (बलौदाबाजार)
– सरला कोसरिया (महासमुंद)
– ओजस्वी मंडावी (दंतेवाड़ा)
– दीपका सोरी (सुकमा)
– प्रियबंदा सिंह जूदेव (जशपुर)
फिलहाल आयोग के अध्यक्ष पद पर किरणमयी नायक ही हैं, क्योंकि अभी तक अध्यक्ष का पद खाली नहीं हुआ है। यह नियुक्ति राज्य में महिलाओं के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।