
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई में गंगा आरती कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने नक्सल विरोधी ऑपरेशन में 30 नक्सलियों के मारे जाने पर जवानों को बधाई दी। बघेल ने कहा कि यह उनकी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का परिणाम है।
उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नक्सलवाद खत्म करने के बयान पर भी टिप्पणी की। बघेल ने झीरम घाटी कांड की जांच में भाजपा सरकार के असहयोग का आरोप लगाया। उन्होंने दुर्ग जिले में हाइवा की चपेट में आने से महिला की मौत को लेकर भी सवाल उठाए।