गेवरा खदान में फिर दो बड़े हादसे: डोजर में लगी आग और सावेल का केबल हुआ ब्लास्ट, प्रोडक्शन ठप
बार-बार हो रहे हादसे से प्रबंधन की चिंता बड़ी

गेवरा खदान में फिर दो बड़े हादसे: डोजर में लगी आग और सावेल का केबल हुआ ब्लास्ट, प्रोडक्शन ठप
#सुशील तिवारी 99261 76119
पिछली रात करीब 2:00 बजे गेवरा खदान में दो बड़े हादसे हुए, जिनसे प्रोडक्शन पूरी तरह ठप हो गया है। पहले हादसे में कामस्तु कंपनी के डोजर (क्रमांक 909) में अचानक आग लग गई। घटना उस वक्त की है जब चालक श्री राम डंपिंग में कार्यरत थे। आग लगने पर Opretor ने सूझबूझ दिखाते हुए डोजर से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक डोजर जलकर पूरी तरह खाक हो चुका था। हादसे की सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
दूसरी घटना गेवरा खदान के ही आमगांव फेस में घटी जहां 42 क्यूबिक मीटर शावेल मशीन के केबल पर अचानक एक बड़ा बोल्डर गिर गया। इससे केबल ब्लास्ट हो गया और खदान में चल रहे प्रोडक्शन को तुरंत रोकना पड़ा। इस हादसे से खदान में उत्पादन पूरी तरह ठप हो गई है। इसमें प्रोडक्शन ठप होने से मैनेजमेंट को काफी नुकसान होना बताया जा रहा है
बीते दिन भी गेवरा खदान में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जिससे कुछ समय के लिए प्रोडक्शन रुक गया था। इन लगातार हो रहे हादसों ने खदान में सुरक्षा और उपकरणों की देखरेख पर सवाल खड़े कर दिए हैं प्रबंधन के लिए जो चिंता के विषय है ।