ग्राम बतारी दीपका में दशहरा उत्सव और नवाखाई समारोह का आयोजन, सीएम साय के धर्मपत्नी कौशल्या देवी रहेंगी मुख्य अतिथि
ग्राम बतारी दीपका में दशहरा उत्सव और नवाखाई समारोह का आयोजन, सीएम साय के धर्मपत्नी कौशल्या देवी रहेंगी मुख्य अतिथि
दीपका बतारी
ग्राम पंचायत बतारी दीपका कोरबा में 22 अक्टूबर 2024 को भव्य दशहरा उत्सव और नवाखाई समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या देवी विष्णुदेव साय, पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय कंवर समाज पंचशाला, रहेंगी। और विशिष्ट अतिथियों में कटघोरा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल, ज्योतिनंद दुबे पूर्व अध्यक्ष खाद्य आयोग छ.ग. और उपेंद्र सिंह पैकरा प्रदेश अध्यक्ष, पंचायत सचिव संघ उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम दोपहर 3:30 बजे रावण दहन से आरंभ होगा, जिसमें छ.ग. की प्रसिद्ध गायिका नंदिनी गोस्वामी द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम “मन भौंरा” का भी आयोजन किया जाएगा ।
कार्यक्रम का आयोजन राजू श्रोते और समस्त ग्रामवासी बतारी की ओर से किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने आयोजन समिति ने आग्रह किया है ।