बिना एनओसी के ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य शुरू, नपा दीपका जारी करेगा शोकाज नोटिस – सीएमओ दीपका में राइट्स लिमिटेड कंपनी कर रही है लगभग 20 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण

बिना एनओसी के ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य शुरू, नपा दीपका जारी करेगा शोकाज नोटिस – सीएमओ
दीपका में राइट्स लिमिटेड कंपनी कर रही है लगभग 20 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण
सुशील तिवारी
थाना चौक से दीपका चौक तक ओवरब्रिज निर्माण की जिम्मेदारी एसईसीएल ने राइट्स नामक ठेका कंपनी को सौंपी है, जिन्होंने कार्य की शुरुआत कर दी है। लेकिन इस परियोजना के लिए नगर पालिका परिषद दीपका से अभी तक अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी नहीं किया गया है, जिससे आगे की प्रक्रिया में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं।
जब इस संबंध में नगर पालिका के सीएमओ राजेश गुप्ता से बात हुई थी तो उन्होंने बताया कि निर्माण एजेंसी राइट्स का आवेदन प्राप्त हुआ है लेकिन NOC अभी नहीं दी गई है अगर काम शुरू हो गया तो उनको नोटिस जारी किया जाएगा
बता दे कि दीपका चौक के आस पास कई निजी आवास इस निर्माण की जद में आ रहे हैं, जिनके पुनर्वास और निपटारे में संबंधित विभागों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसके कारण इस क्षेत्र के निवासियों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं, क्योंकि उनके आवासों पर प्रभाव पड़ सकता है।
यह ओवरब्रिज लगभग 20 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है, और इसका उद्देश्य दीपका क्षेत्र में प्रदूषण कम करना और यातायात सुधारना है। हालांकि, इससे स्थानीय लोगों को कितनी राहत मिलेगी, यह भविष्य में ही स्पष्ट हो पाएगा।
जब हमने राइट्स लिमिटेड कंपनी दीपका साइट के संयुक्त महाप्रबंधक एम ए अंसारी से बातचीत की उन्होंने गोल-गोल जवाब देते हुए कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
मौके पर दीपका पुलिस और कुछ पार्षद पहुंचें उन्होंने कहा कि पहले विकल्प मार्ग की व्यवस्था होना चाहिए उसके बाद निर्माण कार्य चालू होना चाहिए ।