दीपका की संजू चौहान की लोक गायकी राज्योत्सव में बिखेरेगी छत्तीसगढ़ी रंग,लोगों ने दी बधाईयां
राज्योत्सव में लोक गायिका संजू चौहान की प्रस्तुति से सजेगा छत्तीसगढ़ का मंच

दीपका की संजू चौहान की लोक गायकी राज्योत्सव में बिखेरेगी छत्तीसगढ़ी रंग,लोगों ने दी बधाईयां
सुशील तिवारी
राज्योत्सव में लोक गायिका संजू चौहान की प्रस्तुति से सजेगा छत्तीसगढ़ का मंच

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर 6 दिसंबर को राजधानी रायपुर के मेला ग्राउंड में आयोजित राज्योत्सव में गांधीनगर सरकी दीपका की लोक गायिका संजू चौहान अपनी विशेष प्रस्तुति देंगी। संगीत में एमए गोल्ड मेडलिस्ट संजू चौहान जो छत्तीसगढ़ की एक प्रतिष्ठित लोग गायिका और गजल कलाकार हैं अपनी पूरी टीम के साथ इस विशेष अवसर पर अपनी लोक गायकी से दर्शकों का मन मोहेंगी।
संजू चौहान का नाम न केवल राज्य में बल्कि अंतरराज्यीय प्रतियोगिताओं में भी एक पहचान बना चुका है। एसईसीएल दीपका विस्तार परियोजना में लोडिंग इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ मनीराम चौहान की होनहार बेटी संजू ने खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय से संगीत में गोल्ड मेडल के साथ डिग्री प्राप्त की है और वर्तमान में भारतीय रेलवे में अपनी सेवाएं दे रही हैं।
इस उपलब्धि पर कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत के प्रतिनिधि पोषक दास महंत, समाजसेवी रोहित राठौर, धनीराम चौहान, राजेश यादव और लक्ष्मी पाटले सहित अनेक गणमान्य लोगों ने संजू को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
राज्योत्सव में संजू की ग़ज़ल प्रस्तुति न केवल उनकी कला को एक नया मंच देगी बल्कि राज्य के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी एक नया आयाम जोड़ेगी।