रायपुर। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक 5 दिन का होने की संभावना है, इस संबंध में छत्तीसगढ़ के संसदीय कार्य मंत्रालय ने अपनी फाइल आगे बढ़ा दी है. इस विधानसभा के शीतकालीन सत्र में रायपुर दक्षिण के निर्वाचित विधायक के शपथ ग्रहण सहित छत्तीसगढ़ सरकार अपने अनुपूरक बजट विधानसभा के पटल पर रखेगी.
इसी के साथ एक महत्वपूर्ण बिल भी सरकार लाने जा रही है जिसमें छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव और नगरीय प्रशासन चुनाव को 6 महीना आगे बढ़ाने के लिए विधानसभा के सदन से अनुमति चाहेगी और लगभग अनुमति मिल भी जाएगी.
विश्वसनीय सूत्र यह बता रहे हैं कि प्रदेश में नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत के जो कार्यकाल समाप्त होंगे उसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार का नगरीय प्रशासन विभाग उपरोक्त संस्थानों में समितियों का मनोनयन कर सकती है जिसकी बहुत ज्यादा संभावना व्यक्त की जा रही है.