छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : महिला महाविद्यालय में रैगिंग, छात्रा ने सीनियर्स पर लगाए गंभीर आरोप

Chhattisgarh big news: Ragging in women’s college, student makes serious allegations against seniors
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर मेडिकल कॉलेज, एम्स के बाद अब अंबिकापुर में स्थित हॉलीक्रॉस महिला महाविद्यालय में रैगिंग का मामला सामने आया है। महाविद्यालय की छात्रा ने सहपाठी और सीनियर्स पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
छात्रा का आरोप है कि प्रताड़ना के साथ उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उसकी रैगिंग ली जा रही है। मारपीट का वीडियो भी बनाया गया है। छात्रा की शिकायत पर उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।
पीड़ित छात्रा ने सीनियर्स पर लगाए मारपीट और प्रताड़ना के आरोप
छात्रा बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की पढ़ाई करती है। छात्रा का कहना है कि कॉलेज में प्रवेश लेने के साथ ही उसे परेशान किया जा रहा है। उसके साथ कॉलेज परिसर में धक्का-मुक्की की जाती है। टांग फंसा कर कई बार गिराया गया है। इसके बाद भी वह पढ़ाई पर ध्यान देती है।
ताजा घटनाक्रम शनिवार का है। छात्रा कॉलेज की कैंटीन में बैठी थी। उसी दौरान उसे पकड़ कर कॉलेज के मैदान ले जाया गया। यहां उस पर दबाब बनाया गया कि वह उस बात को स्वीकार करे जिसे उसे बोला ही नहीं है। छात्रा द्वारा इनकार करने पर मारपीट की गई। उसका वीडियो भी बनाया गया।
छात्रा पर किसी भी तरह से सीनियर्स का नाम न लेने का बनाया दबाव
आरोप है कि उससे यह बोला गया कि यदि उसने (छात्रा) आत्महत्या कर ली तो भी मारपीट करने वालों का नाम नहीं आना चाहिए। छात्रा का कहना है कि डर के कारण वह इन घटनाओं की जानकारी स्वजन को नहीं देती थी लेकिन उसी की कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने इस घटना की जानकारी घरवालों को दे दी। तब उसे खुलकर सारी बातें बतानी पड़ी।
छात्रा के साथ उसके स्वजन भी कॉलेज पहुंचे थे। कॉलेज प्रबंधन से मामले की लिखित शिकायत की गई है। प्रबंधन की ओर से कॉलेज में गठित कमेटियों के माध्यम से पूरे प्रकरण की जांच का भरोसा दिया गया है। इधर, उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक प्रोफेसर रिजवानउल्ला ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।