छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : मुख्यमंत्री ने बस्तरिया बटालियन के जवानों को दी बधाई, कहा – बस्तर को फिर से शांति और विकास का सेतु बनाएंगे ..

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तरिया बटालियन के जवानों की बहादुरी की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि बस्तर में नक्सलवाद के उन्मूलन की दिशा में विगत 11 महीनों में जवानों ने अपनी बहादुरी से इतिहास रचा है।
सीएम साय ने कहा है कि जवानों ने देश के सामने छत्तीसगढ़ महतारी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने जवानों की सफलता पर हर छत्तीसगढ़िया की ओर से धन्यवाद दिया है। सीएम साय ने कहा है कि बस्तर को फिर से शांति और विकास का सेतु बनाएंगे।
मैं प्राधिकरण की बैठक हेतु जगदलपुर आया था। लेकिन मेरा मन बार-बार मुझे, मेरे जांबाज बच्चों की ओर खींच रहा था। इसलिए मैं अपने बहादुर बेटे-बेटियों से मिलने, सीधे बस्तरिया बटालियन के कैम्प में चला आया। मैं यहाँ आप सभी को सिर्फ एक शब्द कहने के लिए आया था और वही शब्द बार-बार कहना चाहता…
मैं प्राधिकरण की बैठक हेतु जगदलपुर आया था। लेकिन मेरा मन बार-बार मुझे, मेरे जांबाज बच्चों की ओर खींच रहा था। इसलिए मैं अपने बहादुर बेटे-बेटियों से मिलने, सीधे बस्तरिया बटालियन के कैम्प में चला आया। मैं यहाँ आप सभी को सिर्फ एक शब्द कहने के लिए आया था और वही शब्द बार-बार कहना चाहता… pic.twitter.com/9soenROAHC
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 23, 2024
&nsp;