संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक ने प्रबंधन को 17 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर 14 दिन का दिया अल्टीमेट
संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक ने प्रबंधन को 17 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर 14 दिन का दिया अल्टीमेट
सुशील तिवारी
दीपका परियोजना में श्रमिकों की समस्याओं को लेकर संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक ने दीपका प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठाई है। और 17 सूत्रीय मांग पत्र देकर ज्ञापन सोपा
एसकेएमएस यूनियन ने औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 की धारा 22(क) के तहत हड़ताल की सूचना दी है। संघ ने प्रबंधन को 14 दिनों के भीतर समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक कदम उठाने का अल्टीमेटम दिया है।
संघ द्वारा उठाई गई मुख्य मांगों में ठेका श्रमिकों का वेतन भुगतान नियमित करने, आवास की स्थिति में सुधार, लंबित बकायों की शीघ्र अदायगी, और श्रमिकों के बच्चों को प्राथमिकता पर नौकरी देने की बात प्रमुख हैं। साथ ही पानी और पेयजल की स्थायी व्यवस्था की मांग भी की गई है।
संघ का आरोप है कि प्रबंधन श्रमिकों की समस्याओं की अनदेखी कर रहा है, जिसके चलते कार्यक्षेत्र में असंतोष बढ़ रहा है। कई ठेका कर्मचारी महीनों से वेतन से वंचित हैं, जबकि परियोजना क्षेत्र में बाहरी लोगों को आवास आवंटित किए जा रहे हैं।
अगर 14 दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो एटक यूनियन संघ ने आंदोलनात्मक कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी दी है।
इस अवसर पर आज दिनांक 25/ 11/ 24 को धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में निम्नलिखित कामरेड साथी उपस्थित हुए । जिसमें प्रमुख रूप से कामरेड
एस के त्रिपाठी क्षेत्रीय सचिव, विनोद कुमार यादव क्षेत्रीय अध्यक्ष, जीत सिंह, प्रदीप महतो, संतोष राठौड़, रामनारायण राजवाड़े, संतोष पटेल, जोगीराम, सत्येंद्र कुमार मिश्रा, संतोष जायसवाल, एस के स्वर्णकार, कमल चौहान, विनय पाल सिंह, भरत लाल साहू, योगेश साहू, घनश्याम जायसवाल, उजित राम, ओम प्रजापति, अशोक कुमार, राजाराम कुर्रे, हुमेश देवांगन, राजकुमार, मुकेश पटेल एवं अन्य कामरेड साथी उपस्थित हुए