कबीरधाम बड़ी खबर : पटवारी और तहसीलदार पर रिश्वतखोरी के आरोप, पंडरिया में एबीवीपी का प्रदर्शन
Kabirdham big news: Patwari and Tehsildar accused of bribery, ABVP demonstration in Pandariya
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के पंडरिया में पटवारी और तहसीलदार पर किसानों से रिश्वत मांगने के आरोपों ने तूल पकड़ लिया है। गुरुवार को इस मामले में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एसडीएम संदीप ठाकुर और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई, जिसका वीडियो सामने आया है। वहीं, रिश्वत मांगने वाले पटवारी की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वायरल हो रही है।
अवैध वसूली का आरोप और प्रदर्शन –
पटवारी और तहसीलदार पर किसानों से पर्ची बनाने और नामांतरण के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप है। इस घटना के विरोध में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दिया और पटवारी के निलंबन की मांग की।
झड़प और देर रात तक हंगामा –
शाम को कार्यकर्ताओं को हटाने की कोशिश के दौरान एसडीएम और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। कार्यकर्ता देर रात दोबारा धरने पर बैठ गए, जिससे आधी रात तक हंगामे की स्थिति बनी रही।
कलेक्टर ने की मध्यस्थता –
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। इस घटना पर प्रशासन का पक्ष अभी तक सामने नहीं आया है। रिश्वत मांगने की वायरल ऑडियो ने मामले को और गंभीर बना दिया है।