दीपका निकाय में अंतिम मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन: 21240 वोटर्स चुनेंगे नपाध्यक्ष और पार्षद
महिलाओं के मुकाबले पुरुष मतदाताओं की संख्या अधिक, कोई थर्ड जेंडर नहीं
सुशील तिवारी
कोरबा जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया है।
दीपका नगर पालिका परिषद के आम चुनाव 2025 के लिए प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में पुरुष मतदाताओं की संख्या महिलाओं की तुलना में अधिक है। आंकड़ों के अनुसार यहां कुल मतदाता 21,240 हैं । यहां 21 वार्ड में 161 मतदाता बढ़े हैं जो नगर पालिका अध्यक्ष और वार्डों में पार्षद चुनेंगे । कोरबा जिले का यह दूसरा सबसे बड़ा नगर पालिका है, जिनमें 11,527 पुरुष और 9,713 महिला मतदाता हैं। इससे स्पष्ट होता है कि महिलाओं की संख्या पुरुषों की तुलना में 1,814 कम है।
यह अनुपात दर्शाता है कि महिलाओं की भागीदारी में अभी भी सुधार की आवश्यकता है। नगर पालिका के वार्डों में मतदाताओं की संख्या के आधार पर महिलाओं का प्रतिशत लगभग 45.75% है, जबकि पुरुष मतदाता 54.25% हैं।
दीपका में वार्डो का जल्द होगा आरक्षण – CMO
दीपका नगर पालिका के सीएमओ और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि नगरीय निकाय दीपका के वार्डो में आरक्षण की तिथि जल्द घोषित होने की संभावना है , जिला निर्वाचन से इसके लिए निर्देशन प्राप्त हो गया है।
बता दे कि दीपका निकाय में वार्डो के आरक्षण होते ही पार्षद उम्मीदवार प्रत्याशी अपनी अपनी जगह तलाशेंगे जिससे वार्डो में नए समीकरण बनेंगे ।
चुनाव आयोग और सामाजिक संगठनों को महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने और उनकी जागरूकता में सुधार लाने के लिए ठोस प्रयास करने की आवश्यकता है। महिलाओं की सक्रिय भागीदारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सशक्त बना सकती है।