छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : पांच साल बाद छ.ग. लौटेंगे वरिष्ठ IAS सुबोध सिंह, दिसंबर अंत तक ज्वाइनिंग संभव
Chhattisgarh big news: After five years Chhattisgarh. Senior IAS Subodh Singh will return, joining possible by end of December
रायपुर। पांच वर्षों से केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुबोध कुमार सिंह की राज्य में वापसी का मार्ग प्रशस्त हो गया है। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने उनकी वापसी को स्वीकृति दे दी है। हालांकि, अभी तक उन्हें केंद्र से रिलीव नहीं किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबोध कुमार सिंह वरिष्ठता के आधार पर छत्तीसगढ़ में प्रमुख सचिव (प्रिंसिपल सेक्रेटरी) का पदभार ग्रहण करेंगे। उनकी ज्वाइनिंग की तारीख स्पष्ट नहीं है, लेकिन संभावना है कि वे दिसंबर के अंत तक छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाएं शुरू कर सकते हैं।
केंद्र सरकार में निभाई अहम जिम्मेदारियां
1997 बैच के आईएएस सुबोध कुमार सिंह को हाल ही में केंद्र सरकार में स्टील मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया था। इससे पहले, वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक के रूप में भी कार्यरत रहे, जहां उन्होंने NEET परीक्षा के दौरान पेपर लीक विवाद के समाधान में अपनी भूमिका निभाई।
छत्तीसगढ़ में रही प्रभावशाली कार्यशैली
आईएएस सुबोध सिंह ने छत्तीसगढ़ में अपने कार्यकाल के दौरान रायपुर सहित कई जिलों में कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाली। डॉ. रमन सिंह सरकार के तीसरे कार्यकाल में उन्होंने मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव के रूप में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी शांत और गंभीर कार्यशैली के लिए उन्हें खासा सराहा जाता है।
साय सरकार की मांग पर हुई वापसी
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने उनकी छत्तीसगढ़ वापसी के लिए विशेष प्रयास किए। डॉ. रमन सिंह सरकार के दौरान उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए वर्तमान सरकार ने उनकी वापसी की मांग की थी।
अब, यह देखना होगा कि सुबोध कुमार सिंह छत्तीसगढ़ में प्रमुख सचिव के रूप में किन विभागों का कार्यभार संभालते हैं और राज्य में उनकी वापसी प्रशासनिक व्यवस्था पर क्या प्रभाव डालती है।