breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 4 नाबालिग ग्रामीणों को लगी गोली

Chhattisgarh big news: 4 minor villagers shot in police Naxalite encounter

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग स्थित अबूझमाड़ के कलहाज़ा और डोंडरबेड़ा के जंगलों में 12 दिसंबर को पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 8 वर्दीधारी माओवादी मारे गए। मारे गए माओवादियों में 5 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। इसके साथ ही 4 नाबालिग ग्रामीण घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि इस मुठभेड़ में ओडिशा स्टेट कमेटी के सदस्य कार्तिक उर्फ दशरू का शव बरामद किया गया है, जिस पर 25 लाख रुपये का इनाम था। इसके अलावा बड़ी संख्या में हथियार और नक्सली सामान भी जब्त किए गए हैं।

माओवादियों ने ग्रामीणों को बनाया मानव ढाल

आईजी सुंदरराज ने खुलासा किया कि माओवादियों ने ग्राम रक्षादल और मिलिशिया कैडर की मदद से ग्रामीणों और नाबालिगों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया। माओवादी ग्रामीणों को सामान ढोने और जवानों पर फायरिंग के दौरान ढाल के रूप में उपयोग कर रहे थे। घायल हुए चार नाबालिगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है।

माओवादी संगठन का आरोप

मुठभेड़ को लेकर माओवादी संगठन माड़ डिवीजन कमेटी ने प्रेस नोट जारी किया है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 11 दिसंबर की सुबह 11 बजे लेकावेडा के पेंदा खेतों में आदिवासी ग्रामीण काम कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। माओवादी संगठन ने यह भी दावा किया है कि PLGA की एक छोटी टीम जिसमें कार्तिक उर्फ दशरू भी शामिल थे, वह निहत्थे थे और बीमारी की हालत में थे। माओवादी संगठन का आरोप है कि पुलिस ने कार्तिक को जिंदा पकड़कर मार डाला।

पुलिस का पलटवार

पुलिस ने माओवादी संगठन के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मुठभेड़ के दौरान जवानों ने आत्मरक्षा में कार्रवाई की। अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादी कैडर कमजोर हो रहा है, और यह मुठभेड़ उनकी गतिविधियों पर बड़ा असर डालने वाली है।

जवानों की बड़ी सफलता

इस मुठभेड़ को बस्तर पुलिस के लिए बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। लंबे समय से 25 लाख के इनामी माओवादी कार्तिक की तलाश की जा रही थी। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि घायल नाबालिगों और ग्रामीणों के इलाज की उचित व्यवस्था की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि इस ऑपरेशन से माओवादियों के नेटवर्क पर करारा प्रहार हुआ है। इलाके में सुरक्षा बलों की उपस्थिति बढ़ा दी गई है, और सर्च ऑपरेशन जारी है।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!