
रायपुर। राजधानी रायपुर में जारी डीएमफ घोटाले की सुनवाई अब 28 जनवरी को विशेष कोर्ट में होगी। इस मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू, उनकी सहयोगी और ब्रोकर मनोज द्विवेदी इस समय रायपुर जेल में बंद हैं। हाल ही में इन आरोपियों की न्यायिक रिमांड खत्म होने पर ईडी की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां विशेष लोक अभियोजक ने परिवाद पत्र पेश किया। इस पत्र में 16 अन्य लोगों को आरोपित किए जाने का अनुरोध किया गया था, जिसे कोर्ट ने संज्ञान में लिया है।
इसके अलावा, ईओडब्ल्यू स्पेशल कोर्ट में आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी बनीं सौम्या चौरसिया की रिमांड पेशी 30 दिसंबर को होगी। वहीं, कस्टम मिलिंग घोटाले में जेल भेजे गए मार्कफेड के निलंबित एमडी मनोज सोनी और राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर के प्रकरण की सुनवाई 31 दिसंबर को होगी। इस मामले में मनोज सोनी की ओर से जमानत के लिए आवेदन दाखिल किया गया है, जिस पर 20 दिसंबर को सुनवाई होगी।