साजा। छत्तीसगढ़ के साजा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक ईश्वर साहू पर सोशल मीडिया में तल्ख़ टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता अंजोर यदु को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि अंजोर यदु ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर के माध्यम से विधायक को “कमीशनखोर” और “वसूलीबाज” बताया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
यह पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें अवैध शराब की बिक्री के मामले में विधायक ईश्वर साहू की गिरफ्तारी की खबर के साथ उनकी तस्वीर लगाई गई थी। इसके साथ ही पोस्टर में लिखा गया था, “चारों तरफ़ फैले हैं वसूलीबाज हज़ार, क्योंकि संरक्षण है उनको कमीशनखोर विधायक ईश्वर साहू का अपरंपार।”
अंजोर यदु को लेकर पुलिस ने कहा कि वह साजा के क़द्दावर कांग्रेस नेता रविंद्र चौबे के करीबी सहयोगी के रूप में पहचाने जाते हैं। उन्हें बिरनपुर कांड में भी संदिग्ध के तौर पर नामित किया गया था, जिसमें विधायक ईश्वर साहू के पुत्र की हत्या हुई थी। इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई थी, लेकिन अब तक जांच में कोई विशेष प्रगति नहीं हो पाई है।
पुलिस अब अंजोर यदु के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने की प्रक्रिया में है और उन्हें जेल भेजे जाने की संभावना जताई जा रही है।