बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब छात्रों ने शिकायत की कि शिक्षिका बच्चों को पढ़ाई की बजाय सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए मजबूर करती थी और मना करने पर उन्हें स्कूल से निकालने की धमकी देती थी।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भनसुली में पदस्थ शिक्षिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह बच्चों को रील बनाने के लिए कह रही थी। बच्चों ने कलेक्टर से इस मामले की शिकायत की और बताया कि रील बनाने का विरोध करने पर उन्हें टीसी काटने की धमकी दी जाती थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा विभाग ने तुरंत जांच शुरू की और दोषी शिक्षिका को निलंबित कर दिया। संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने निलंबन का आदेश जारी किया। यह घटना जिले में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली है, जिससे प्रशासन को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता महसूस हुई है।