भाजपा नेता रोहित राठौर ने विधायक प्रेमचंद पटेल का जन्मदिवस केक काटकर धूमधाम से मनाया

भाजपा नेता रोहित राठौर ने विधायक प्रेमचंद पटेल का जन्मदिवस केक काटकर धूमधाम से मनाया
कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय भाजपा विधायक प्रेमचंद पटेल का जन्मदिवस क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में बड़े ही जोश और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
विधायक प्रतिनिधि मन्नू साईं राठौर ने बताया कि हरदी बाजार, भिलाई बाजार, गेवरा बस्ती, छुरी कला, कटघोरा, ज्वाली और दीपका में कार्यकर्ताओं ने स्वागत समारोह का आयोजन किया। ढोल-नगाड़ों के बीच केक काटने और फूल-मालाओं से स्वागत कर जन्मदिन का जश्न मनाया जायेगा ।
दीपका निवासी भाजपा नेता रोहित राठौर और आनंद राठौर ने अपने मित्रों के साथ विधायक के गृह निवास, रेल डबरी पहुंचकर बड़े उत्साह से जन्मदिन मनाया। इस दौरान केक काटा गया, आतिशबाजी की गई और बुके भेंट कर विधायक प्रेमचंद पटेल एवं उनके परिवार का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सानिध्य सोलंकी भी उपस्थित थे ।
विधायक ने दिन की शुरुआत भगवान की पूजा-अर्चना और अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर की। इसके बाद वे कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे, जहां सभी ने उनका जन्मदिन बड़े उल्लासपूर्वक मनाया।
कार्यक्रम में विधायक के माता-पिता, उनकी पत्नी, और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने इस खास मौके पर विधायक को शुभकामनाएं दीं।