छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : अबूझमाड़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन पर CM विष्णुदेव साय ने सुरक्षा बलों के साहस को किया नमन

Chhattisgarh big news: CM Vishnudev Sai saluted the courage of security forces on anti-Naxal operation in Abujhmad.
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अबूझमाड़ में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुरक्षा बलों के साहस की सराहना की और कहा कि पिछले एक साल से सुरक्षा बलों के जवान नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती के साथ संघर्ष कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “हमारे जवानों ने साहस और बलिदान के साथ इस संघर्ष को जारी रखा है, और इसके दौरान हमें एक शहीद भी हुआ है। लेकिन हम विश्वास से कह सकते हैं कि यह लड़ाई सफलता की ओर बढ़ रही है, और अब नक्सलियों का अंतिम समय आ चुका है।”
सीएम ने यह भी कहा कि राज्य सरकार नक्सलवाद के खिलाफ निरंतर प्रयास कर रही है और सुरक्षा बलों को पूरी सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे सुरक्षा बलों का साथ दें और नक्सलियों के खिलाफ सभी प्रकार की जानकारी साझा करें।