छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : मुख्यमंत्री साय का बड़ा ऐलान, जल्द लागू होगा पत्रकार सुरक्षा कानून

Chhattisgarh big news: Chief Minister Sai’s big announcement, Journalist Protection Act will be implemented soon
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में पत्रकार की हत्या को लेकर उपजे आक्रोश के बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द से जल्द लागू किया जाएगा। गरियाबंद में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “बीजापुर मामले में हमारी त्वरित कार्रवाई को पूरे देश ने देखा है। सरकार पत्रकारों के साथ खड़ी है और सुरक्षा कानून जल्द लागू किया जाएगा।”
गरियाबंद को मिली कई सौगातें –
मुख्यमंत्री साय ने गरियाबंद के विकास को लेकर कई अहम घोषणाएं कीं –
बेलाट नाला पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण : देवभोग के झाखरपारा मार्ग से 36 गांवों को जोड़ने के लिए उच्च स्तरीय पुल बनाया जाएगा।
सुपेबेड़ा गांव के किडनी रोग समस्या का समाधान : किडनी पीड़ितों के गांव सुपेबेड़ा की समस्या के समाधान के लिए विशेषज्ञों से जल्द रिसर्च कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री के इस ऐलान से प्रदेश के पत्रकारों और गरियाबंद के लोगों में उम्मीद की नई किरण जगी है। पत्रकार सुरक्षा कानून की घोषणा से राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की दिशा में एक बड़ा संदेश गया है।