
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के लिए अगले दो सप्ताह महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने 9 जनवरी को सभी विधायकों की बैठक बुलायी है, जो कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। बैठक में मुख्यमंत्री सभी विधायकों से चुनावी तैयारी पर अपडेट लेंगे और इसके बाद चुनाव की तारीखों पर निर्णय लिया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, रविवार रात कोर कमेटी की बैठक में नगरीय चुनाव और कैबिनेट विस्तार पर चर्चा की गई थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री, दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री और वित्त मंत्री ओपी चौधरी समेत कई प्रमुख नेता शामिल थे। बैठक में चुनाव को लेकर एक राय नहीं बनी थी, कुछ सदस्य चुनाव को कुछ समय के लिए टालने के पक्ष में थे, जबकि अन्य ने इसे जनता के बीच गलत संदेश जाने की चिंता जताई।
अब मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों और विधायकों की बैठक बुलाई है, जिसमें निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा होने की संभावना है। बैठक का एजेंडा फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन मंत्रियों से उनके क्षेत्रों में चुनावी तैयारियों पर फीडबैक लिया जाएगा।