रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत छूट गई महिलाओं को योजना का लाभ देने की पहल की है। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जानकारी दी कि निकाय चुनावों के बाद फिर से पोर्टल शुरू कर महिलाओं से आवेदन मंगाए जाएंगे।
मंत्री ने बताया कि योजना के पहले चरण में कई महिलाएं फॉर्म भरने से वंचित रह गई थीं। इस बार उनकी समस्याओं का समाधान कर उन्हें योजना से जोड़ा जाएगा।
निकाय चुनाव के बाद खुलेगा पोर्टल –
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा, “हम उन महिलाओं को दोबारा मौका देंगे, जिन्होंने पहली बार में आवेदन नहीं किया। अब सभी छूटी हुई महिलाएं आवेदन कर हर महीने योजना की राशि प्राप्त कर सकेंगी। पोर्टल चुनावों के बाद फिर से शुरू होगा।”
38,000 महिलाएं योजना से वंचित –
मंत्री ने बताया कि लगभग 38,000 महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं ले पाईं। इसका कारण तकनीकी समस्याएं जैसे खाता आधार से लिंक न होना, खाता बंद होना, या दूसरा खाता खोल लेना रहा है। विभाग इन समस्याओं का अध्ययन कर समाधान के लिए काम कर रहा है।
नई योजना ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ भी शुरू –
मंत्री ने बताया कि सरकार ने ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ भी शुरू की है। इस योजना के तहत महिलाओं को 25,000 रुपये का लोन स्वरोजगार के लिए दिया जाएगा।
‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ की विशेषताएं –
लोन केवल उन महिलाओं को मिलेगा, जो ‘महतारी वंदन योजना’ की लाभार्थी हैं।
ऋण राज्य ग्रामीण बैंक के माध्यम से उपलब्ध होगा।
बिना किसी जटिल प्रक्रिया के महिलाएं स्वरोजगार के लिए यह राशि प्राप्त कर सकती हैं।
महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में कदम –
महतारी वंदन योजना और महतारी शक्ति ऋण योजना छत्तीसगढ़ सरकार के उन प्रयासों का हिस्सा हैं, जिनका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है। सरकार की इस पहल से लाखों महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है।