कोरबाखास खबर

नगर पालिका परिषद दीपका: सेप्टिक टैंक सफाई कर्मियों को आत्म सुरक्षा उपकरण प्रदान किए गए

सुशील तिवारी

नगर पालिका परिषद दीपका: सेप्टिक टैंक सफाई कर्मियों को आत्म सुरक्षा उपकरण प्रदान किए गए

शहरी कार्य तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत देशभर के नगरीय निकायों में “नमस्ते योजना” का संचालन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में राज्य शहरी विकास अभिकरण, नगरी प्रशासन मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव के मार्गदर्शन में, सीवर और सेप्टिक टैंक सफाई कर्मियों को सुरक्षित और सम्मानजनक कार्य परिस्थितियां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सुरक्षा उपकरण किट प्रदान की जा रही हैं।

सरकार सफाई कर्मियों और उनके परिजनों के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए उन्हें आत्म सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पीपीई किट (PPE Kit) का वितरण कर रही है। इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद दीपका के सेप्टिक टैंक सफाई कर्मियों को पीपीई किट प्रदान की गई। इन किट्स में गमबूट, हेलमेट, ग्लव्स, मास्क और आंखों की सुरक्षा के लिए चश्मे शामिल हैं।

दीपका नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि “नमस्ते योजना” का मुख्य उद्देश्य हाथ से मैला ढोने की प्रथा को समाप्त करना है। साथ ही स्वच्छता कार्यों का यंत्रीकरण (Mechanization) करके सफाई कर्मियों को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराना है। यह पहल न केवल कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है, बल्कि उनके जीवन स्तर को भी बेहतर बनाती है।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!