रायगढ़। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार सुबह रायगढ़ में भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के चाय ठेले पर पहुंचकर न सिर्फ चाय पी, बल्कि खुद चाय बनाकर दूसरों को भी पिलाई। भाजपा ने रायगढ़ से महापौर पद के लिए अपने आम कार्यकर्ता और चाय की दुकान चलाने वाले जीवर्धन चौहान को प्रत्याशी बनाया है। इस खास मौके पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने उनके ठेले को चुना, और चाय बनाते हुए उनका प्रचार किया।
सादगी की सराहना –
चाय दुकान में एक मंत्री को चाय बनाते और पीते देख शहरवासी उनकी सादगी की चर्चा कर रहे हैं। चौधरी के इस कदम से यह संदेश गया कि भाजपा जनता के बीच से उठकर काम करने वाले उम्मीदवारों को सामने लाती है।
“ट्रिपल इंजन वाली सरकार” का दावा –
वित्त मंत्री ने इस अवसर पर कहा, “जैसे एक चाय वाला देश को उन्नति की राह पर ले जा रहा है, वैसे ही एक और चाय वाला रायगढ़ शहर को तरक्की की राह पर ले जाएगा। इस बार रायगढ़ में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी।”
विकास का मुद्दा –
चौधरी ने दावा किया कि भाजपा इस चुनाव में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है और जीवर्धन चौहान की जीत तय है। उनके इस अनोखे अंदाज ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, और यह प्रचार भारी चर्चा का कारण बन गया है।