पंचायत क्षेत्र में 15 वर्षों तक वर्चस्व कायम रखने वाले अजय जायसवाल और रीना जायसवाल ने जिला पंचायत चुनाव से किया किनारा
कोरबा
जिला पंचायत कोरबा के क्षेत्र क्रमांक 6 में लगातार तीन बार उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने वाले अजय जायसवाल और रीना जायसवाल ने इस बार पंचायत चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। यह क्षेत्र कोरबा जिले के सबसे चर्चित क्षेत्रों में से एक रहा है, जहां कई दिग्गज नेताओं ने चुनाव लड़ा, लेकिन जनता ने लगातार 15 वर्षों तक अजय जायसवाल पर विश्वास जताया।
अजय जायसवाल और रीना जायसवाल ने चुनाव न लड़ने के फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें निरंतर सेवा का अवसर दिया, जिसके लिए वे सदैव आभारी रहेंगे। हालांकि, वे कांग्रेस संगठन के साथ मिलकर जनसेवा कार्यों को जारी रखेंगे।
अजय जायसवाल को कोरबा जिले का दमदार नेता माना जाता है, जिनकी कटघोरा विधानसभा में गहरी पकड़ है। वे युवाओं में भी खासे लोकप्रिय हैं और विस्थापितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए जाने जाते हैं। अपने राजनीतिक सफर में उन्होंने अविभाजित मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया। इसके अलावा, वे जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के विभिन्न पदों पर रहते हुए संगठन की सेवा कर चुके हैं।
अजय जायसवाल ने स्पष्ट किया कि वे और उनकी पत्नी रीना जायसवाल संगठन के भीतर रहकर पार्टी की ओर से सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे और जनता की सेवा में सदैव सक्रिय रहेंगे।
Back to top button
error: Content is protected !!