रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस ने 5 साल तक शहर की जो दुर्दशा की है, उसे बताने की बजाय आरोप पत्र जारी कर रही है। कांग्रेस अपने आरोप पत्र से जनता को भटकाने की कोशिश कर रही है।” उन्होंने ये भी कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में इस बार एकतरफा भाजपा की जीत होगी।
अरुण साव ने भाजपा के विज़न को स्पष्ट करते हुए कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में शहर को आधुनिक बनाने का काम किया जा रहा है और हम इसी विज़न को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।”