दीपका नगर पालिका क्षेत्र में बन रहे ओवरब्रिज निर्माण पर लगाएंगे रोक- विशाल शुक्ला ,कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी
दीपका नगर पालिका क्षेत्र में चुनावी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विशाल शुक्ला का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र में व्यापारियों और कॉलोनी निवासियों की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
विशाल शुक्ला ने बताया कि दीपका चौक से गुजरने वाले दो ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर व्यापारियों और कॉलोनीवासियों की चिंताएं सामने आई हैं। व्यापारियों का कहना है कि इस पुल के निर्माण से उनका व्यापार प्रभावित होगा जबकि एमडी और प्रगति नगर कॉलोनी के निवासियों ने धूल और डस्ट प्रदूषण को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विशाल शुक्ला ने स्पष्ट किया कि अगर जनता उन्हें नगर प्रशासन में चुनकर भेजती है तो सबसे पहले इस ओवरब्रिज निर्माण पर रोक लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी और किसी भी समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नगर क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं और जनसमस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। जनता से मिलने वाली सभी शिकायतों और सुझावों को गंभीरता से लिया जाएगा और मीडिया के माध्यम से जनता को नियमित रूप से जानकारी दी जाएगी।
Back to top button
error: Content is protected !!