breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : राजधानी के होटलों और फार्महाउसों में अवैध पार्टियों की आड़ में नशे और देह व्यापार का खुलासा

Chhattisgarh big news: Drug and prostitution trade exposed under the guise of illegal parties in hotels and farmhouses of the capital.

रायपुर। राजधानी के वीआईपी रोड पर 5 फरवरी की रात हुए सड़क हादसे की जांच में एक हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने तेलंगाना और त्रिपुरा की दो युवतियों समेत गिरोह के डीलर और लॉजिस्टिक सपोर्ट करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस के मुताबिक, विदेशी युवती सत्तारोवा नादिराखोन 30 जनवरी को उज्बेकिस्तान से भारत आई थी और 31 जनवरी को रायपुर पहुंची। वीआईपी रोड पर हुई दुर्घटना के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो इस रैकेट की परतें खुलने लगीं। पुलिस ने युवती और वकील भावेश आचार्य को रिमांड पर लिया, जिसके बाद कई अहम जानकारियां सामने आईं।

ग्राहकों की डायरी बरामद, अन्य शहरों तक फैला हो सकता है नेटवर्क –

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस गिरोह से जुड़े ग्राहकों की एक डायरी मिली है, जिसमें रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर के नाम शामिल हैं। आशंका है कि यह रैकेट बड़े स्तर पर संचालित हो रहा था, जिसमें अन्य शहरों के भी ग्राहक शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने सरस्वती नगर और तेलीबांधा थाने में पीटा एक्ट के तहत मामले दर्ज किए हैं और आगे की जांच जारी है।

वीआईपी रोड हादसे में घायल युवक की मौत –

उल्लेखनीय है कि 5 फरवरी को वीआईपी रोड पर हुए हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनमें से अरुण विश्वकर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि ललित चंदेल की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। नीलकमल साहू की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

राजधानी में अवैध पार्टियों का अड्डा बने होटल और फार्महाउस –

राजधानी सहित प्रदेश के बड़े शहरों और कस्बों में पार्टी के नाम पर नशाखोरी और अवैध गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। विभिन्न नामों से बर्थडे पार्टी, फ्रेशर पार्टी, न्यू कमर पार्टी, गेट-टु-गेदर आदि आयोजनों के लिए आबकारी विभाग से अनुमति ली जाती है। हालांकि, वास्तविकता यह है कि इन पार्टियों में भीड़ 500 से 1000 तक होती है और शराब के अलावा चरस, अफीम, गांजा, कोकीन जैसी नशीली चीजें खुलेआम परोसी जाती हैं।

होटलों में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ –

रायपुर ही नहीं, बल्कि कोरबा में भी होटल और स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का खुलासा हुआ है। पुलिस ने राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर में छापा मारकर सात महिलाओं समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया। यहां सिक्किम, पश्चिम बंगाल और रायपुर की युवतियों को जबरन इस धंधे में धकेला जा रहा था।

बार डांसर्स से करवाया जा रहा जबरन काम –

बड़े होटलों और फार्महाउसों में मुंबई और अन्य राज्यों से बार डांसर्स को बुलाकर उनसे जबरन रातभर नाचने का काम करवाया जाता है। एक भुक्तभोगी बार डांसर ने बताया कि आयोजक पूरा भुगतान मिलने तक उन्हें होटल में रोककर रखते हैं और उनके नाम पर भारी रकम ऐंठते हैं।

नशे के सौदागरों का स्वर्ग बन रहा रायपुर –

रायपुर में नशीले पदार्थों की तस्करी होटलों और ढाबों के जरिए तेजी से बढ़ रही है। टेक्नो पार्टी, बर्थडे पार्टी जैसे आयोजनों की आड़ में शराब और नशे का सामान बेचा जाता है। आबकारी विभाग से सिर्फ 2 घंटे के शराब परोसने की अनुमति ली जाती है, लेकिन पूरी रात पार्टी चलती है और अवैध कारोबार किया जाता है।

शासन-प्रशासन की लापरवाही के कारण रायपुर, भिलाई, दुर्ग और अन्य बड़े शहरों में यह गिरोह तेजी से फैल रहा है। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही पूरे सेक्स रैकेट का खुलासा किया जाएगा।

 

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!