छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : ब्लिंकिट के यार्ड पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हुक्का पॉट और नशीले सामान बरामद

Chhattisgarh big news: Major police action at Blinkit’s yard, hookah pot and intoxicants recovered.
रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के यार्ड पर छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में हुक्का पॉट, फ्लेवर और गोगो पेपर बरामद किए हैं। प्रतिबंधित सामग्रियों के मिलने के बाद यार्ड के मैनेजर समेत कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देश पर देवेंद्र नगर, तेलीबांधा और सिविल लाइन स्थित ब्लिंकिट के यार्ड में यह कार्रवाई की गई।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हो रही थी नशीली वस्तुओं की डिलीवरी –
जानकारी के मुताबिक, प्रतिबंध के बावजूद ऑनलाइन शॉपिंग एप से नशीले सामान आसानी से ऑर्डर किए जा रहे थे, और इनकी होम डिलीवरी 10 से 15 मिनट के भीतर की जा रही थी। पुलिस जांच में पाया गया कि गोगो पेपर, ब्राउन रोलिंग पेपर, हुक्का पॉट और उसके पार्ट्स, फ्लेवर्स जैसे उत्पाद धड़ल्ले से बेचे जा रहे थे, जिससे युवाओं में नशे की लत बढ़ने की आशंका थी।
Blinkit पर कैसे हो रही थी यह अवैध सप्लाई? –
Blinkit भारत की एक बड़ी हाइपर-लोकल डिलीवरी कंपनी है, जो किराना, फल-सब्जियां और अन्य जरूरी सामान 10 मिनट में डिलीवर करने का दावा करती है। लेकिन इस सुविधा का गलत इस्तेमाल कर प्रतिबंधित उत्पादों की भी डिलीवरी की जा रही थी, जिस पर पुलिस की नजर पड़ी और तुरंत कार्रवाई की गई।
पुलिस का बयान और आगे की कार्रवाई –
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस अवैध सप्लाई के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी गहन जांच की जा रही है। हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अन्य संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी की जा सकती है।
इस कार्रवाई के बाद शहर में ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री को लेकर बड़ी बहस छिड़ गई है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर और क्या सख्त कदम उठाता है।