
कांकेर। सांसद भोजराज नाग शनिवार को सड़क पर लगे भीषण जाम में फंस गए, जिससे उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। करीब एक घंटे तक जाम में फंसे रहने के बाद नाराज सांसद ने मौके पर पहुंचने में देरी करने पर टीआई को जमकर फटकार लगाई और फिर उनके खिलाफ उच्चाधिकारियों से लिखित शिकायत भी कर दी।
जानकारी के मुताबिक, सांसद भोजराज नाग एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी भानुप्रतापपुर क्षेत्र में उनकी गाड़ी जाम में फंस गई। काफी देर तक कोई राहत नहीं मिलने पर उन्होंने मौके पर टीआई को बुलाने के निर्देश दिए, लेकिन टीआई के देर से पहुंचने पर उनका गुस्सा और बढ़ गया। सांसद ने मौके पर ही टीआई को आड़े हाथों लेते हुए पुलिस की लचर व्यवस्था पर सवाल उठाए और फिर भानुप्रतापपुर थाना पहुंचकर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।