छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव संपन्न : मतदान के दौरान विवाद, कहीं जादू-टोना का आरोप तो कहीं वोटर लिस्ट से नाम गायब, जानिए सभी अपडेट्स …

Chhattisgarh civic elections concluded: Controversy during voting, allegations of witchcraft and names missing from voter list, know all the updates…
रायपुर। छत्तीसगढ़ के 173 नगरीय निकायों में आज मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हुई। पूरे दिन मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला, वहीं कई जगहों पर छिटपुट विवाद भी सामने आए।
मतदान प्रतिशत –
प्रदेशभर में शाम 4 बजे तक कुल 68% मतदान हुआ। दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर और धमतरी जैसे इलाकों में वोटिंग की गति सुबह धीमी रही, लेकिन दोपहर बाद इसमें तेजी आई।
आम आदमी पार्टी के बूथ रहे सूने, कांग्रेस-भाजपा में कांटे की टक्कर –
बिलासपुर और रायपुर में कांग्रेस और भाजपा के बूथों पर दिनभर चहल-पहल बनी रही, लेकिन आम आदमी पार्टी के बूथों पर मतदाताओं की संख्या बेहद कम रही। कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि लोग वोट डालने आए, लेकिन बड़ी संख्या में नहीं पहुंचे।
दुर्ग में भाजपा प्रत्याशी ने लगाया जादू-टोना का आरोप –
दुर्ग के अस्पताल वार्ड क्रमांक 29 में भाजपा प्रत्याशी रोशनी साहू ने निर्दलीय प्रत्याशी बबीता यादव पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया। उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा कि “निर्दलीय प्रत्याशी ने स्कूल परिसर के पास नींबू काटकर फेंका है।”
मतदान के दौरान धमतरी में मतदाता की हार्ट अटैक से मौत –
धमतरी के बाजारापारा बूथ पर वोट डालने पहुंचे कुंज बिहारी देव को मतदान केंद्र पर ही हार्ट अटैक आ गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिसीमन के कारण बिलासपुर में मतदाता हुए परेशान –
बिलासपुर में नए परिसीमन की वजह से कई मतदाताओं को अपने मतदान केंद्र ढूंढने में दिक्कत आई। कई लोगों ने शिकायत की कि उनके नाम पुराने वार्ड से हटकर नए वार्ड में जोड़ दिए गए हैं, जिससे उन्हें परेशानी हुई।
दुबई से मतदान करने पहुंचे मतदाता –
बिलासपुर के एसबीआर कॉलेज में दुबई से आए मतदाता रोजिन राजू ने मतदान किया। उन्होंने कहा, “मैं हर चुनाव में दुबई से आकर वोट डालता हूं, क्योंकि यह हमारा हक है और हमें इसे निभाना चाहिए।”
नेताओं ने डाला वोट, अधिक मतदान की अपील –
दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला और नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी मतदान किया और मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट डालने की अपील की।
कुल 5992 मतदान केंद्र, 44.74 लाख मतदाताओं ने किया मतदान –
राज्यभर में 5,992 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 1,531 संवेदनशील और 132 अति-संवेदनशील केंद्र थे। चुनाव में कुल 44,74,269 मतदाताओं ने भाग लिया।
अब क्या होगा? –
मतगणना की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और सभी की निगाहें नतीजों पर टिकी रहेंगी।
कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों की स्थिति भी दिलचस्प बनी हुई है।
चुनाव नतीजे यह तय करेंगे कि छत्तीसगढ़ के इन नगर निकायों में सत्ता की कमान किसके हाथों में जाएगी।