छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : अमरजीत भगत ने की आदिवासी नेतृत्व की मांग, टीएस सिंहदेव ने दिया ये बयान

Chhattisgarh big news: Amarjeet Bhagat demanded tribal leadership, TS Singhdev gave this statement
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार चुनावी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में हलचल तेज हो गई है। संगठन में बदलाव की मांग के बीच अब पार्टी के भीतर अलग-अलग सुर सुनाई देने लगे हैं। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने प्रदेश में आदिवासी नेतृत्व की मांग उठाकर सियासी बहस छेड़ दी है, जबकि वर्तमान पीसीसी चीफ दीपक बैज भी आदिवासी समुदाय से आते हैं।
टीएस सिंहदेव का बयान – हाईकमान लेगा फैसला
कांग्रेस में संगठन परिवर्तन की अटकलों के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, जिनका नाम भावी पीसीसी चीफ के रूप में चर्चा में है, ने कहा कि संगठन में बदलाव का निर्णय हाईकमान का होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है, और जो सबसे उपयुक्त होगा, उसे जिम्मेदारी दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हार के लिए किसी एक को दोषी ठहराना सही नहीं है।
“जीते तो सभी की वजह से, हारे तो भी सभी की वजह से हारे।” – टीएस सिंहदेव
पंचायत चुनावों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
नगरीय निकाय चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद अब जिला पंचायत चुनावों में भी कांग्रेस को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंहदेव ने कहा कि अंबिकापुर, सूरजपुर समेत कई जिलों में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अभी कई क्षेत्रों में चुनाव होने हैं, जिससे बेहतर नतीजों की उम्मीद जताई जा रही है।
दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की दौड़
लगातार हार और संगठन में बदलाव की मांग के बीच कांग्रेस के कई बड़े नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके करीबी कई वरिष्ठ नेता पीसीसी चीफ के बदलाव को लेकर हाईकमान से मुलाकात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इस मुद्दे पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।