
रायपुर/प्रयागराज। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रयागराज महाकुंभ के पावन अवसर पर संगम तट पर स्नान कर माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की आराधना की।
उन्होंने इस पावन क्षण की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा करते हुए लिखा “पुण्यधरा प्रयागराज में महाकुंभ के पावन अवसर पर माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की दिव्य धाराओं के संगम तट पर पवित्र स्नान, पूजा-अर्चना कर सर्वकल्याण की कामना की।”
महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच गृहमंत्री विजय शर्मा ने पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उनके साथ कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
गृहमंत्री की इस आध्यात्मिक यात्रा को लेकर प्रदेश में धार्मिक उत्साह का माहौल बना हुआ है।