छत्तीसगढ़रायपुर

CG Panchayat Chunav 2025 Voting: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 50 ब्लाकों में वोटिंग जारी, कल होगी मतगणना

रायपुर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के अंतिम चरण का मतदान आज 50 विकासखंडों में हो रहा है, और मतगणना 24 फरवरी को होगी। उसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस तृतीय चरण में 30,990 पंच, 3,802 सरपंच, 1,122 जनपद सदस्य और 145 जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतदान हो रहा है।

पंच पद के लिए 76,199, सरपंच पद के लिए 17,191, जनपद सदस्य के लिए 4,659 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 839 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। तीसरे चरण के मतदान के लिए 11,430 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें कुल 53,28,371 मतदाता हैं, जिनमें 26,37,306 पुरुष, 26,91,000 महिला और 65 अन्य मतदाता शामिल हैं।

आज जिन विकासखंडों में मतदान हो रहा है, उनमें बिलासपुर जिले के कोटा और तखतपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के मरवाही, मुंगेली के पथरिया, जांजगीर-चांपा के बलौदा और पामगढ़, सक्ती के सक्ती और डभरा, कोरबा के कटघोरा और पाली, रायगढ़ के तमनार, लैलूंगा और घरघोड़ा, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सारंगढ़ शामिल हैं।

इसके साथ ही सूरजपुर के ओडगी और प्रतापपुर, बलरामपुर के वाड्रफनगर और रामचन्द्रपुर, सरगुजा के लुण्ड्रा और बतौली, कोरिया के बैकुण्ठपुर, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के भरतपुर, जशपुर के फरसाबहार, कांसाबेल और पत्थलगांव भी शामिल हैं।

इसके अलावा बलौदाबाजार के बलौदाबाजार और पलारी, गरियाबंद के फिंगेश्वर और देवभोग, महासमुंद के महासमुंद, धमतरी के नगरी, बेमेतरा के बेरला और साजा, दुर्ग के धमधा, बालोद के गुरूर और गुण्डरदेही, राजनांदगांव के डोंगरगढ़ और डोंगरगांव में भी मतदान हो रहा है।

मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के अंबागढ़ चौकी, कोण्डागांव के केशकाल और बड़ेराजपुर, बस्तर के बास्तानार, बकावण्ड और तोकापाल, नारायणपुर के ओरछा, उत्तर बस्तर कांकेर के अंतागढ़ और कोयलीबेड़ा, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के कुआकोण्डा, सुकमा के कोन्टा और बीजापुर के भैरमगढ़ में भी मतदान जारी है।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!